भारतीय सेना दिवस क्यों मनाया जाता है: आजessay-in-hindi.com72वीं सेना दिवस 2020 (Sena Diwas 2020) के अवसर पर
चलिए जानते हैं भारतीय सेना दिवस (Indian
Army Day)कब मनाया जाता है,सेना दिवस (Sena Diwas) क्यों
मनाया जाता है एवं भारतीय सेवा दिवस से संबंधित
मुख्य तथ्य:
1. भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है :
a. 11 जनवरी
b. 12 जनवरी
c. 14 जनवरी
d. 15 जनवरी
Correct Answer: d. 15 जनवरी
• भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है । सेना दिवस (Sena Diwas) के अवसर पर प्रतिवर्ष 15 जनवरी को भारतीय जवानो के दस्ते और अलग-अलग रेजिमेंट की परेड की जाती है तथा झांकियां भी निकाली जाती हैं ।
• आज के दिन 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल(तब लेफ्टिनेंट जनरल) कोदंडेरा एम. करियप्पा ने जनरल सर फ्रांसिस बुकर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था । जिसके याद में प्रतिवर्ष 15 जनवरी भारत में सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जाता है । इस वर्ष 2020 में 72वां भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day-2020) मनायी जाएगी
• 1942 में, के एम करियप्पा पहले भारतीय सेना अधिकारी थे जिन्होंने एक यूनिट की कमान सौंपी गई थी। जबकि जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे ।
मुझे उम्मीद है की आपको भारतीय सेना दिवस सम्बंधित जानकारी पसंद आया होगा, तो Please जाते-जाते अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें और Daily Update प्राप्त करने के लिए हमारे सोशल मीडिया को जरूर फॉलो करें
0 Comments